राज्य स्तरीय सद्गुरु कबीर धर्मदास वंशावली मिशन का भोथली में भव्य आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

आरंगःसद्गुरु कबीर आश्रम अमलेश्वर धाम भोथली में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबीर धर्मदास वंशावली मिशन के अंतर्गत समस्त प्रतिनिधियों का सम्मेलन एवं समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के डीवी मिशन के समस्त जिला प्रतिनिधि, तहसील प्रतिनिधि एवं ग्राम प्रतिनिधि उपस्थित हुए। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन केडीवी मिशन छत्तीसगढ़ के राज्य प्रतिनिधि महंत आरती दास एवं उप प्रतिनिधि महंत डोमन दास ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में केडीवी मिशन केंद्रीय समिति के महासचिव एमन दास, सचिव शिक्षा एवं संस्कृति प्रशांत शर्मा, राष्ट्रीय प्रतिनिधि महंत डॉ राजेन्द्र प्रसाद, छत्तीसगढ़ राज्य सलाहकार महंत त्रिलोकी दास, छत्तीसगढ़ राज्य परोपकारी सेवक साहु एवं श्री सद्गुरु कबीर धर्मदास साहब वंशावली प्रतिनिधि सभा दामाखेड़ा के उपाध्यक्ष प्रमोद साहु प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

इन्होंने प्रतिनिधियों को संबोधित भी किया और केडीवी मिशन की महत्ता पर प्रकाश डाला। केडीवी मिशन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि महंत डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने छत्तीसगढ़ के समस्त जिला प्रतिनिधियों से कार्य प्रगति की रिपोर्ट ली और अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। सम्मेलन के अंतिम सत्र में नवोदित वंशाचार्य परम पूज्य पंथ उदितमुनि नाम साहब का आगमन हुआ, साहब ने अमलेश्वर धाम भोथली में निशान पूजा किया तत्पश्चात मंच पर विराजमान हुए। मंच पर विराजमान होने के पश्चात केडीवी मिशन के केंद्रीय एवं छत्तीसगढ़ राज्य के पदाधिकारियों तथा श्री सद्गुरू कबीर धर्मदास सेवा संस्थान रायपुर के पदाधिकारियों ने नवोदित वंशाचार्य साहब की सामुहिक आरती करके आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात केडीवी मिशन केन्द्रीय समिति के मिशन प्रमुख ओम फुतारियाएवं महासचिव एमन दास ने प्रतिनिधियों को संबोधित किया तथा नवोदित वंशाचार्य साहब को आशीर्वचन के लिए आमंत्रित किया। नवोदित वंशाचार्य साहब ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें छोटी-छोटी बातों को नजरंदाज करते हुए राजनीति से उपर उठना है और संगठित होना है। केडीवी मिशन का एक प्रमुख लक्ष्य यह भी है कि हमें संगठित होना है। साहब ने आगे कहा कि इस दीपावली हम सब अपने-अपने घरों में एक-एक पेड़ लगाएं और उसकी देखभाल करें। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमें आगे बढ़ना है। साथ ही उन्होंने अपील किया हम इस दीवाली पटाखे कम से कम फोड़ें या बिलकुल ना फोड़ें। पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। आगे उन्होंने कहा कि आपलोग मेरा स्वागत पटाखे फोड़कर ना करें बल्कि अपने मुस्कुराहट से करें, मुझे अच्छा भी लगेगा और पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। साहब के आशीर्वचन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष रूप से श्री सदगुरू कबीर धर्मदास सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोहर साहु, उपाध्यक्ष प्रीतम दास, सचिव छोटू साहू, कोषाध्यक्ष संतोष वर्मा एवं समस्त पदाधिकारी सदस्य जनों, नवयुवक मंडल एवं आमिन माता महिला मण्डल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मोहनदास ने दी।

संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment