कोरबा। खुशियों से भरा एक सफर चंद मिनटों में मातम में बदल गया। गेवरा–दीपका क्षेत्र के जाने-माने कोल ट्रांसपोर्टर और व्यवसायी अमन बाजवा उर्फ तलविंदर सिंह (34) अपने परिवार से मिलने पंजाब जा रहे थे। उनके साथ कार में मां और मौसा भी थे। लेकिन चित्रकूट (मध्यप्रदेश) के पास बुंदेलखंड नेशनल हाईवे पर ऐसा हादसा हुआ कि सब कुछ खत्म हो गया।
तेज रफ्तार और भीषण टक्कर में उनकी स्कॉर्पियो कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमन और उनकी मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, उनके मौसा गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
बताया जाता है कि अमन बाजवा पंजाब में रह रही अपनी पत्नी और बच्चों को वापस लाने के लिए निकले थे। परिवार से मिलने की खुशी उनकी आंखों में झलक रही थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। सफर बीच रास्ते में ही थम गया और हाईवे पर मातमी सन्नाटा फैल गया।
घटना के बाद स्थानीय लोग भी दहशत में हैं। गाड़ी के मलबे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी खौफनाक रही होगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: Deepak Mittal
