‘अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे है….’ मुख्तार अंसारी की जमीन पर बने फ्लेट्स की चाबी सौंपते हुए CM योगी के दिया बड़ा संदेश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

खनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्तार अंसारी की जब्त जमीन पर बने फ्लैटों की चाबियां आज आवंटियों को सौंपी. यह कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के उद्घाटन और आवंटन पत्र वितरण के अवसर पर आयोजित किया गया.

मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से दस लाभार्थियों को चाबी सौंपी और कुल 72 आवंटियों को चाबियां वितरित कीं. कार्यक्रम में मंत्री सुरेश खन्ना और दिनेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे. सीएम ने आवासीय परिसर में वृक्षारोपण भी किया और नागरिकों से मिलकर उनसे बात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर जरूरतमंदों को आवास देना उनका सौभाग्य है.

सीएम योगी ने अपने भाषण में क्या कहा?

उन्होंने बताया कि ये फ्लैट उसी जमीन पर बने हैं जिसका पहले अवैध कब्जा एक कुख्यात माफिया ने किया हुआ था. सीएम ने जोर देकर कहा कि सार्वजनिक संपत्ति और सरकारी जमीन पर किसी को अवैध कब्जे की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग माफिया को संरक्षण देते हैं और गरीबों की जमीन हड़पते हैं उनका यही हाल होगा. सरकार ने उन जमीनों को जब्त कर गरीबों के लिए आवास बनाने का निर्णय लिया और उसका क्रियान्वयन किया गया.

आम नागरिक की सुरक्षा को लेकर क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब माफिया से जमीन खाली होगी तब गरीबों का आशियाना बनेगा और सामाजिक न्याय होगा. उन्होंने कहा कि माफिया और पेशेवर अपराधी समाज के लिए खतरा हैं और वे आम लोगों पर अत्याचार करते हैं. योगी ने याद दिलाया कि सरकार बनने के पहले दिन से ही माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई बिना रुके और बिना झुके की जा रही है ताकि आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें.

सीएम ने क्या दी चेतावनी?

सीएम ने उन लोगों को चेतावनी दी जो माफिया के साथ सहानुभूति रखते हैं कि वे अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भाषा में समझते थे उन्हें वैसी ही भाषा में समझाया जा रहा है और राज्य कानून से ऊपर कोई नहीं है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप सरकार हर गरीब को पक्का घर उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि अब तक साठ लाख से अधिक गरीबों को एक एक आवास दिया जा चुका है और यह संख्या बढती रहेगी.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment