रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेक्षागृह में आयोजित ‘संसदीय रिपोर्टिंग कैसे करें?’ विषयक कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यक्रम में उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप और IIMC के पूर्व महानिदेशक डॉ. संजय द्विवेदी सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री साय ने कार्यशाला को संसदीय प्रणाली को समझने और रिपोर्टिंग के दृष्टिकोण से पत्रकारों के लिए एक सार्थक प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि “मुझे पूरा विश्वास है कि यह कार्यशाला पत्रकारों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।”
कार्यक्रम में वक्ताओं ने संसदीय पत्रकारिता की चुनौतियों, उत्तरदायित्व और उसकी मर्यादाओं पर भी प्रकाश डाला। यह कार्यशाला छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी।
