CM विष्णुदेव साय ने जशपुर के रंजीता स्टेडियम में किया योग, कहा – “योग भारत की सांस्कृतिक शक्ति का वैश्विक प्रतीक”

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जशपुर। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के रंजीता स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए योग को “भारत की सांस्कृतिक विरासत का वैश्विक उत्सव” बताया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “योग मानवता को भारत द्वारा दिया गया एक अमूल्य उपहार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक और दूरदर्शी नेतृत्व में दुनिया ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाना शुरू किया, जो आज एक वैश्विक परंपरा बन चुकी है।”

उन्होंने सभी से अपील की कि वे योग को अपनाकर न केवल अपने जीवन को समृद्ध करें बल्कि “एक स्वस्थ और शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण में भी योगदान दें।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि “यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि आज विश्व के 190 से अधिक देशों में योग दिवस मनाया जाता है। इससे यह सिद्ध होता है कि भारत की सांस्कृतिक परंपराएं और जीवनदायिनी परंपरा को विश्व भर में स्वीकृति मिल रही है।”

योग कार्यक्रम में विभिन्न समुदायों, छात्र-छात्राओं, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment