CM विष्णुदेव साय ने कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर:  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में प्रख्यात जननायक कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय, विधायक प्रबोध मिंज, विधायक पुरन्दर मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे का जीवन राष्ट्रहित और समाज-सेवा के लिए समर्पित रहा। वे सत्ता प्राप्ति को लक्ष्य नहीं, बल्कि जनसेवा को राजनीति का परम उद्देश्य मानते थे। उनका जीवन मूल्य-आधारित राजनीति, चरित्र, अनुशासन और कर्मठता का उदाहरण रहा।

उन्होंने आगे कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे ने भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और लोकतांत्रिक संस्कारों के प्रसार में उनकी भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी। उनकी सरलता और आत्मीयता उन्हें जनता के हृदय से जोड़ने वाली विरली विशेषता थी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे का छत्तीसगढ़ के साथ गहरा और आत्मीय संबंध रहा। उनके जीवन से प्रेरणा मिलती है कि राजनीति का मूल उद्देश्य सेवा, राष्ट्रहित और समाज कल्याण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे की पावन स्मृतियाँ सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं और हमें जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय रहने की प्रेरणा देती रहेंगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment