जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नवाखानी मिलन समारोह एवं भवन लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 22 सितंबर से लागू हो रहे जीएसटी 2.0 को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी के 4 स्लैब घटाकर अब सिर्फ 2 स्लैब किए गए हैं – 5% और 18%। पहले 28% वाले स्लैब को घटाकर 18% कर दिया गया है, यानी 10% की कटौती हुई है।
विष्णुदेव साय ने बताया कि यह सुधार उद्योग-व्यापार को लाभ पहुंचाएगा और किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। कृषि उपकरण और कीटनाशक की कीमत में कमी आने से कृषि की लागत घटेगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी।
इसके अलावा उन्होंने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मुकाबला दिलचस्प होगा और आज इंडिया जीतेगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बस्तर प्रवास और सामाजिक भवन उद्घाटन के बारे में भी जानकारी दी।

Author: Deepak Mittal
