दुलदुला को विकास की सौगात: सीएम विष्णुदेव साय ने किए 3 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन, नई योजनाओं का ऐलान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जशपुर, छत्तीसगढ़।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड को 3 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, जिससे स्थानीय जनता में उत्साह का माहौल है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 22.36 लाख रुपये की लागत से तैयार ग्रामीण हाट बाजार शेड का लोकार्पण किया, जबकि 2 करोड़ 78 लाख 9 हजार रुपये की लागत वाले 10 अन्य कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

नई घोषणाओं से भी बढ़ा उम्मीदों का विस्तार

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नगेराटुक्कू पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण और डूमरडीह गांव में कुम्हार समाज के लिए सांस्कृतिक मंडप निर्माण की घोषणा भी की।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के अंतर्गत मयूरचुंदी से दुलदुला तक बस सेवा जल्द शुरू की जाएगी, और दुलदुला बस स्टैंड निर्माण को स्वीकृति भी मिल चुकी है।

योग दिवस पर दिया संदेश

मुख्यमंत्री साय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए योग के महत्व पर जोर दिया और कहा:

“प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से आज पूरी दुनिया योग की ताकत को समझ रही है। हमें भी नियमित योग को जीवन में अपनाना चाहिए।”

‘मोदी की गारंटी’ पर तेज़ी से अमल

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र के ‘मोदी की गारंटी’ को प्राथमिकता से लागू करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया:

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत

  • महतारी वंदन योजना से महिलाओं को हो रहा सशक्तिकरण

  • तेंदूपत्ता संग्रहण दर को बढ़ाकर किया गया 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा

  • अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों के ज़रिए गांवों तक बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार

  • रजिस्ट्री प्रक्रिया में 10 नवाचारों से हुआ डिजिटलीकरण और पारदर्शिता का इजाफा


दुलदुला में हुए इन घोषणाओं और विकास कार्यों से यह साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने वादों को धरातल पर लाने में कोई कोताही नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सक्रियता और योजनात्मक दृष्टिकोण से जशपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment