योगाभ्यास के साथ ‘चिंतन शिविर 2.0’ के दूसरे दिन की शुरुआत, CM साय ने मंत्रियों संग किया अभ्यास

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) नवा रायपुर में आयोजित ‘चिंतन शिविर 2.0’ के दूसरे दिन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने योग अभ्यास से की। IIM परिसर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस सत्र में कैबिनेट के मंत्रीगण भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने योग को स्वस्थ जीवनशैली का मूलमंत्र बताया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा—

“योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी शांत करता है और हमें प्रकृति के और समीप लाता है। यह एक संतुलित और सकारात्मक जीवन की कुंजी है।”

इस योग सत्र में मुख्यमंत्री के साथ—

  • उपमुख्यमंत्री अरुण साव

  • वन मंत्री केदार कश्यप

  • उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन

  • कृषि मंत्री रामविचार नेताम

  • खाद्य मंत्री दयालदास बघेल

  • स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

  • राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा

  • और IIM रायपुर के निदेशक प्रो. रामकुमार काकानी भी मौजूद थे।

यह योगाभ्यास केवल शारीरिक सक्रियता का प्रतीक नहीं था, बल्कि प्रदेश में हेल्दी और अनुशासित जीवनशैली को बढ़ावा देने वाला एक प्रेरणादायक संदेश भी था।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment