जगदलपुर में CM साय ने बस्तर ओलंपिक 2025 का उद्घाटन किया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बस्तर: जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर ओलंपिक 2025 का उद्घाटन किया। इस संभाग स्तरीय आयोजन में बस्तर संभाग के कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर और कोंडागांव जिलों के सैकड़ों खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

विशेष रूप से, बस्तर में सरेंडर किए गए नक्सली और नक्सल हिंसा पीड़ित परिवारों के सदस्य भी इस ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। कुल मिलाकर लगभग 761 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में हिस्सा लेंगे।

बस्तर के IG सुंदरराज पी ने बताया कि सात जिलों की टीमों के अलावा आठवीं टीम ‘नुआ बाट’ नाम से बनाई गई है, जिसमें सरेंडर्ड नक्सली और नक्सल हिंसा पीड़ित परिवारों के सदस्य शामिल हैं।

IG ने कहा कि साल 2024 में खिलाड़ी संख्या लगभग 350 थी, लेकिन इस बार ‘नुआ बाट’ टीम में 761 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में भाग लेने से खिलाड़ियों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ेगा

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment