निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- : राजपूत क्षत्रिय समाज पं.क्र.3738 ने बिलासपुर के ठाकुर राम सिंह की शीघ्र रिहाई की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। समाज का आरोप है कि ठाकुर राम सिंह को झूठे अपराध में फंसाकर अट्रोसिटी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है, जो एक द्वेषपूर्ण कार्रवाई है।

ठाकुर राम सिंह, पिता रामनाथ सिंह ठाकुर, निवासी सीपत रोड चिंगराजपारा बिलासपुर, वर्षों से सनातन धर्म की रक्षा, गौ रक्षा और धर्मांतरण रोकने के लिए निस्वार्थ भाव से कार्यरत रहे हैं। पुलिस थाना बिल्हा, जिला बिलासपुर द्वारा उन पर लगाए गए झूठे केस के खिलाफ समाज ने कड़ा विरोध जताया है।

ज्ञापन सौंपने के अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष दारा सिंह राजपूत ने कहा, “ठाकुर राम सिंह समाज के लिए सदैव समर्पित रहे हैं। उनकी शीघ्र रिहाई सुनिश्चित की जाए, अन्यथा प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।” उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष नर्मदा सिंह राजपूत ने जोर देकर कहा, “धर्म रक्षा करना, गौ रक्षा करना और धर्मांतरण रोकना क्या अपराध है?

सनातन धर्म के लिए आगे रहना कोई गुनाह नहीं। ठाकुर राम सिंह जैसे योद्धाओं को निशाना बनाना असहनीय है।”पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने बताया कि ठाकुर राम सिंह गौ तस्करी रोकने और सनातनी मूल्यों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रहे थे। उन्हें टारगेट करके झूठे केस में फंसाया गया है।

इस विरोध प्रदर्शन में राजपूत क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री दारा सिंह राजपूत, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री नर्मदा सिंह राजपूत, केंद्रीय महासचिव श्री लखन सिंह राजपूत, तोप सिंह तोमर, श्री मनहरन सिंह, श्री हुकुम सिंह, संतु सिंह, कोमल सिंह ठाकुर, नारायण सिंह राजपूत (सरपंच), सुरेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, पंकज सिंह, रविराज सिंह, नरेंद्र सिंह, टेक सिंह, सूरज सिंह, चिम्मन सिंह, माखन सिंह, अरविंद सिंह, बहादुर सिंह, केंद्रीय मीडिया प्रभारी रवि सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।समाज ने स्पष्ट किया है कि यदि ठाकुर राम सिंह की रिहाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा, जो पूरे प्रदेश में फैलेगा।

Author: Deepak Mittal
