
निर्मल अग्रवाल, ब्यूरो प्रमुख, मुंगेली
सरगांव। संकुल केंद्र चुनचुनिया में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी यतेंद्र भास्कर ने कहा, “खेल प्रतियोगिताएं बच्चों को नेतृत्व क्षमता, खेल भावना और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर प्रदान करती हैं। यह बच्चों की प्रतिभा को निखारने का एक महत्वपूर्ण मंच है।”

समारोह में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन.आर. ध्रुव ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के कौशल को प्रोत्साहन देती हैं।

खेल प्रतियोगिता के परिणाम:
100 मीटर दौड़ (प्राथमिक स्तर):
विजेता: लोकेश (सांवतपुर)
उपविजेता: नीतिश (सांवतपुर)
कबड्डी (प्राथमिक स्तर):
विजेता: सांवतपुर
उपविजेता: सल्फा
खो-खो (हायर सेकेंडरी स्तर):
विजेता: ईशांत ग्रुप
उपविजेता: भूपेंद्र ग्रुप
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेता:
एकल नृत्य प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: मानसी निषाद (प्राथमिक शाला सल्फा)
द्वितीय स्थान: गुनगुन ध्रुव (प्राथमिक शाला सांवतपुर)
तृतीय स्थान: लीना ध्रुव (पूर्व माध्यमिक शाला सल्फा)
समूह नृत्य प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: पुष्पा एवं साथी (हायर सेकेंडरी स्कूल चुनचुनिया)
द्वितीय स्थान: समीर एवं साथी (प्राथमिक शाला चुनचुनिया)
पुरस्कार वितरण एवं योगदान:
समारोह में यतेंद्र भास्कर, एन.आर. ध्रुव, जनपद सदस्य राजकुमारी नेताम, और सरपंच संतोषी निषाद ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल क्षेत्र के शिक्षकों और आयोजकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Author: Deepak Mittal
