चिखलाकसा। नगर पंचायत चिखलाकसा में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय भवन में स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों ने स्वच्छता शपथ ग्रहण कर गांधीजी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कुंती देवांगन, उपाध्यक्ष राजू रावटे, कुसुमकसा मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र सिन्हा, पार्षद हेमकुंवर तारम (वार्ड 01), शांतनु मेश्राम (वार्ड 02), ताराचंद पाथोडे (वार्ड 03), बसंत कुमार कोरेटी (वार्ड 05), खेदूसिंह गौतम (वार्ड 06), भिखी मसिया (वार्ड 07), लल्लू राम टेकाम (वार्ड 08), नूतन दास (वार्ड 09), सुनीता गुप्ता (वार्ड 10), बसंत जैन (वार्ड 11), संध्या शर्मा (वार्ड 12), विमला जैन (वार्ड 13), संतोष झा (वार्ड 14), लीला डडसेना (वार्ड 15) उपस्थित रहे।
इसके अलावा पूर्व उपाध्यक्ष भरत भाई पटेल, पूर्व पार्षद लता पाथोडे, भाजपा नेता बृजमणि यादव, हितेश मेश्राम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरविंद नाथ योगी, उप अभियंता राकेश कुमार पाठक, नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, महिला स्व सहायता समूह की सदस्य, स्वच्छता दीदी, स्वच्छता कमांडो, सफाई मित्र और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
पूरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण और स्वच्छता शपथ रहा, जिसमें नगरवासियों ने स्वच्छ और सुंदर चिखलाकसा के निर्माण का संदेश दिया।

Author: Deepak Mittal
