स्वच्छता ही सेवा : गांधी जयंती पर दल्ली राजहरा में संपन्न हुआ स्वच्छता अभियान
दो सप्ताह तक चला पखवाड़ा, सफाई कर्मियों व स्वच्छता दीदियों को किया गया सम्मानित
दल्ली राजहरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा द्वारा चलाए गए “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का समापन गांधी चौक पर हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की और नगरवासियों से आह्वान किया कि स्वच्छता को आदत बनाकर ही गांधीजी के सपनों का भारत साकार किया जा सकता है।
स्वच्छता पखवाड़े में हुए विविध कार्यक्रम
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले इस अभियान में नगर पालिका ने कई सार्थक कार्यक्रम आयोजित किए। इनमें स्वच्छता जागरूकता रैली, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, धार्मिक स्थलों की सफाई, स्वच्छता श्रमदान और ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल रही। इन आयोजनों का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जिम्मेदारी का भाव जगाना था।
सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान
समापन अवसर पर नगर पालिका ने उन स्वच्छता दीदियों और सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जो लगातार शहर को साफ-सुथरा रखने में जुटे रहते हैं। उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा—
> “सफाई कर्मी समाज के गुमनाम नायक हैं, जिनकी मेहनत के बिना स्वच्छ भारत अभियान अधूरा है। हम सबको मिलकर स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाना होगा।”
नागरिकों की जिम्मेदारी जरूरी
नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा—
> “स्वच्छता ही सेवा है, और यह सेवा हर नागरिक के व्यवहार और जीवनशैली में उतरनी चाहिए। जब प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाएगा तभी हमारा शहर स्वच्छ और आकर्षक बनेगा।”
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
समापन अवसर पर पार्षद गण, स्वास्थ्य अधिकारी रामगोपाल चंद्राकर, उप अभियंता भानु प्रकाश घोष, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक विक्रांत साहू, पंकज चंद्राकर, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिला समूह सहित नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
स्वच्छता ही सेवा अभियान ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि समाज की साझा जिम्मेदारी है।

Author: Deepak Mittal
