साइंस कॉलेज चौपाटी हटाने को लेकर रातभर तनाव, सुबह बढ़ा राजनीतिक घमासान
रायपुर। जीई रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान की चौपाटी को हटाने की तैयारी ने राजधानी की राजनीति में भारी हलचल मचा दी है। मंगलवार देर रात प्रशासनिक कार्रवाई की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता दुकानदारों और समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और रातभर धरने पर बैठकर विरोध जताया। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को प्रशासन की “मनमानी” करार दिया।
विधायक राजेश मूणत के घर के बाहर भिड़े कार्यकर्ता
रात में तनाव तब और बढ़ गया जब रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत के बंगले के सामने अचानक कांग्रेस और भाजपा समर्थक आमने-सामने आ गए। बहसबाजी बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। विवाद के दौरान पूर्व पार्षद पति प्रीतम ठाकुर और कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल के बीच हाथापाई की स्थिति बन गई, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप कर सभी को अलग करना पड़ा।
“जेसीबी मेरे ऊपर से गुजरकर ही चौपाटी हटेगी”—विकास उपाध्याय
कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने कार्रवाई पर गंभीर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया कि यह निर्णय “राजनीतिक जिद” का नतीजा है। उन्होंने कहा कि एक नेता की हठधर्मिता के कारण 10 करोड़ रुपये का निवेश और सैकड़ों लोगों की रोज़ी-रोटी खतरे में पड़ गई है।
विकास उपाध्याय ने मौके पर खड़ी जेसीबी की ओर इशारा करते हुए कहा—
“यह चौपाटी तभी हटेगी जब यह मशीन मेरे ऊपर से गुजरकर जाएगी।”
उनके इस बयान के बाद समर्थकों में और आक्रोश फैल गया और नारेबाजी तेज हो गई।
सुबह पहुंचा प्रशासन, पुलिस ने संभाली कमान
बुधवार सुबह नगर निगम का अमला जेसीबी और उपकरणों के साथ चौपाटी हटाने पहुंचा। पुलिस ने पहले पूरे इलाके की घेराबंदी की और भीड़ हटाने का प्रयास शुरू किया।
कांग्रेस समर्थकों ने जोरदार विरोध किया और विधायक मूणत के खिलाफ भी नारे लगाए। दुकानदारों ने कहा कि—
-
चौपाटी वर्षों से आजीविका का आधार है,
-
बिना पुनर्वास या विकल्प दिए हटाना अनुचित है।
हल्का बल प्रयोग, कुछ लोग हिरासत में
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को पीछे हटाया। कई प्रदर्शनकारियों को अस्थायी रूप से हिरासत में लिए जाने की जानकारी सामने आई है, हालांकि आधिकारिक बयान अभी नहीं आया है।
पुलिस ने कहा कि चौपाटी हटाने की कार्रवाई नगर निगम के आदेश के अनुसार की जा रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है।
क्षेत्र में ट्रैफिक प्रभावित, राजनीतिक टकराव बढ़ने के आसार
घटना के चलते जीई रोड पर सुबह से ट्रैफिक धीमा रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि रातभर से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
कांग्रेस इस कार्रवाई को दमनकारी बता रही है और इसे बड़े आंदोलन का मुद्दा बनाने की चेतावनी दे चुकी है।
आने वाले दिनों में यह विवाद और राजनीतिक रूप ले सकता है।
Author: Deepak Mittal









