चित्रोत्पला फिल्म सिटी छत्तीसगढ़ की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को देगी नई गति : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर: छत्तीसगढ़ का बरसों पुराना सपना अब साकार हो गया है। चित्रोत्पला फिल्म सिटी और ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण से राज्य को फिल्म निर्माण और सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में देश-दुनिया में नई पहचान मिलेगी। यह महत्वाकांक्षी परियोजना न केवल फिल्म और सांस्कृतिक आयोजनों का केंद्र बनेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को भी नई गति देगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के ग्राम माना-तूता में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री साय ने वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ चित्रोत्पला फिल्म सिटी एवं ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों, फिल्म कलाकारों, निर्माता-निर्देशकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करेगी, निवेश के नए अवसर सृजित करेगी और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर और सशक्त बनाएगी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि चित्रोत्पला फिल्म सिटी के माध्यम से प्रदेश के हजारों कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और स्थानीय फिल्म निर्माताओं को सभी आधुनिक तकनीकी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में कला और कलाकारों को उचित सम्मान मिल रहा है।

भूमिपूजन के दौरान मुख्यमंत्री ने फिल्म सिटी और कन्वेंशन सेंटर से संबंधित विभाग को चार प्रस्ताव प्राप्त होने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में फिल्म निर्माण गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी और छत्तीसगढ़ की संस्कृति व सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषय बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह परियोजना छत्तीसगढ़ के पर्यटन और फिल्म विकास उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि आगामी दो वर्षों में इन परियोजनाओं को पूर्ण कर राज्य को समर्पित करने का लक्ष्य रखा गया है।

चार निवेश प्रस्ताव मिले
भूमिपूजन के साथ ही पर्यटन विभाग को चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्राप्त हुए। फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म का निर्माण चित्रोत्पला फिल्म सिटी में करने का प्रस्ताव दिया। इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमेन राकेश कुमार ने ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर में इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर एवं ट्रेड मार्ट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स के चेयरमेन नीरज खन्ना ने वर्ल्ड क्लास हैंडीक्राफ्ट्स एंड गिफ्ट फेयर के आयोजन का प्रस्ताव दिया, जबकि एटी फिल्म्स हॉलीवुड के आशुतोष वाजपेयी ने हॉलीवुड फिल्मों और स्ट्रीमिंग कंटेंट को फिल्म सिटी में लाने का प्रस्ताव सौंपा।

परियोजना पर 150 करोड़ से अधिक का सरकारी निवेश
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की योजना के तहत चित्रोत्पला फिल्म सिटी के लिए 95.79 करोड़ रुपये और ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर के लिए 52.03 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। परियोजनाओं का क्रियान्वयन पीपीपी मॉडल पर होगा और निजी क्षेत्र से लगभग 300 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है। दोनों परियोजनाएं करीब 100 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जाएंगी।

रोजगार, पर्यटन और फिल्म निर्माण को मिलेगा बढ़ावा
फिल्म सिटी में विभिन्न सेट, स्टूडियो, प्रोडक्शन ऑफिस, टूरिस्ट सुविधाएं और मनोरंजन केंद्र विकसित किए जाएंगे, वहीं कन्वेंशन सेंटर में 1500 क्षमता वाला अत्याधुनिक हॉल और अन्य सुविधाएं होंगी। परियोजनाओं के पूर्ण होने से स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान प्राप्त होगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment