मुख्य सचिव ने विभागीय सचिवों की बैठक में दिए निर्देश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुख्य सचिव ने विभागीय सचिवों की बैठक में दिए निर्देश


राज्य की योजनाओं में तेजी लाने पर दिया जोर, समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश

रायपुर। मंत्रालय महानदी भवन में आज मुख्य सचिव विकासशील की अध्यक्षता में विभागीय सचिवों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रगति और आगामी कार्ययोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों से प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में शामिल विभागों के एक्शन प्लान की जानकारी लेते हुए कहा कि राज्य के विकास के लिए सभी विभाग मिलकर समन्वित रूप से कार्य करें। उन्होंने सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों से संबंधित परियोजनाओं के मेजरमेंट और एक्शन प्लान को गंभीरता से तैयार करने और उन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्माण विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हों और जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हो चुका है, उनका लोकार्पण तय समय पर सुनिश्चित किया जाए।

मुख्य सचिव ने हाल ही में सम्पन्न कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों के त्वरित क्रियान्वयन पर भी बल दिया। बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार ने पीएम गति शक्ति योजना और जेम पोर्टल के माध्यम से की जा रही खरीदी की जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी।

इसी प्रकार संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री एवं आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. रवि मित्तल ने शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जनसम्पर्क विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।

बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल मनोज कुमार पिंगुआ, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा, आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सहित सभी विभागों के सचिव उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment