मुख्यमंत्री की चौपाल: कांकेर जिले के मांदरी गांव में उतरा मुख्यमंत्री का उड़नखटोला

मुख्यमंत्री की चौपाल: कांकेर जिले के मांदरी गांव में उतरा मुख्यमंत्री का उड़नखटोला
Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर, 28 मई 2025
सुशासन तिहार के अंतिम चरण के तहत बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर उत्तर बस्तर कांकेर जिले के ग्राम मांदरी में उतरा। उन्होंने पंचायत शेड के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और योजनाओं पर फीडबैक लिया।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांगों पर अनेक विकास कार्यों की घोषणाएं कीं:

  • मांदरी हाई स्कूल की बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु 20 लाख रुपये

  • मांदरी आंगनबाड़ी केंद्र में बाउंड्रीवाल के लिए 5 लाख रुपये

  • साल्हेभांट मुख्य मार्ग से टीरउ सलाम के घर तक 600 मीटर सीसी सड़क निर्माण हेतु 15 लाख रुपये

  • झुरा नाला से खेतों तक सिंचाई लाइन विस्तार हेतु 3.50 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते डेढ़ वर्षों में सरकार ने जनहित में अनेक कार्य किए हैं। सुशासन तिहार न केवल हमारी कार्यप्रणाली का रिपोर्ट कार्ड है, बल्कि यह योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति को जानने का माध्यम भी है। उन्होंने बताया कि उनके साथ मंत्री, सांसद, विधायक, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी इस अभियान में भाग ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने शपथ ग्रहण के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत किए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि ‘आवास प्लस’ सूची में शामिल सभी पात्रों को आवास मिलेगा।
उन्होंने बताया कि 70 लाख से अधिक महिलाओं को ‘महतारी वंदन योजना’ के अंतर्गत सीधे खातों में राशि दी जा रही है, जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिला है। योजना से वंचित लाभार्थियों को भी जोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि 24 अप्रैल से प्रदेश की ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र शुरू किए गए हैं, जिससे ग्रामीणों को बैंकिंग और अन्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेंगी। प्रारंभिक चरण में यह सुविधा 1460 पंचायतों में आरंभ की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार तकनीक के माध्यम से भ्रष्टाचार की हर संभावना को समाप्त कर रही है और पंजीयन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।

ग्राम मांदरी में अचानक पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी में ग्रामीणों से संवाद किया। बिजली, राशन और महतारी वंदन योजना के लाभों के बारे में हितग्राहियों से सीधे जानकारी ली। हितग्राही इतवारिन आचला ने बताया कि योजना से प्राप्त राशि को बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि योजना में जमा किया गया है।

मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है और जनकल्याण ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस अवसर पर कांकेर विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, सचिव, बस्तर कमिश्नर, डीआईजी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु तैयार पुस्तक “नई दिशा” का विमोचन कर वितरित किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सामग्री, आवास की चाबी, ट्राईसाइकिल आदि भी हितग्राहियों को प्रदान किए गए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *