मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट दिव्य धुन के बच्चों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की
रायपुर में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों की कला को मिली 11 हजार रुपये की सराहना
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, कृषि मंडपम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रोजेक्ट दिव्य धुन के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों ने तबला, गायन और अन्य कलाओं में मनमोहक प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप 11,000 रुपये प्रदान किए।
प्रशिक्षण और पूर्व उपलब्धियां
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट दिव्य धुन के अंतर्गत दृष्टिबाधित बच्चों को कलाकेंद्र रायपुर में संगीत और वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इन बच्चों ने पहले चक्रधर समारोह 2025, रायगढ़ में भी अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध किया था।
मुख्यमंत्री की सराहना
मुख्यमंत्री साय ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की पहल बच्चों में आत्मविश्वास और कला के प्रति रुचि बढ़ाने में मदद करती है। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने भी बच्चों को उत्साहवर्धन किया।

Author: Deepak Mittal
