मुख्यमंत्री ने रायपुर में नवाचार प्रोजेक्टों का किया अवलोकन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुख्यमंत्री ने रायपुर में नवाचार प्रोजेक्टों का किया अवलोकन

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिले में चल रहे विभिन्न नवाचार और सामाजिक पहल का हुआ निरीक्षण

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित कृषि मंडपम में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न नवाचार प्रोजेक्टों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट दधीचि, प्रोजेक्ट सुरक्षा, प्रोजेक्ट पाई-पाई, प्रोजेक्ट दक्ष, प्रोजेक्ट सहारा, स्मृति पुस्तकालय और प्रोजेक्ट नैनो के स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने स्टॉलों और परियोजनाओं के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

देहदान और पुस्तकालय योगदान

कार्यक्रम में रायपुर निवासी अमर दास मानिकपुरी ने सम्पूर्ण देहदान का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री ने उन्हें शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रोजेक्ट स्मृति पुस्तकालय के अंतर्गत बी.एन. नायक ने 200 पत्रिकाएं और हामिद खान ने 50 पुस्तकें दान कीं। मुख्यमंत्री ने इस योगदान को सराहनीय बताते हुए दोनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

प्रोजेक्ट सुरक्षा और प्राथमिक चिकित्सा

मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट सुरक्षा के स्टॉल का अवलोकन कर जानकारी ली। कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर की तकनीक का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है। मुख्यमंत्री को इस अवसर पर फर्स्ट एड किट भी भेंट की गई।

पर्यटन साथी पहल और रोजगार अवसर

कार्यक्रम में प्रोजेक्ट पर्यटन साथी पहल के लिए ईज़ माई ट्रिप और जिला प्रशासन के मध्य एमओयू भी हुआ। मुख्यमंत्री ने इस पहल के लिए टीम को बधाई दी और कहा कि इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन साथी पहल के तहत युवाओं को आईटीआई सड्डू में टूर गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन महीने का होगा और प्रति बैच 50 युवाओं को शामिल किया जाएगा।

इस अवसर पर मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, टंकराम वर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर नम्रता जैन, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment