छत्तीसगढ़ बनेगा ऊर्जा दाता राज्य! सीएम साय ने 1.85 करोड़ की सब्सिडी ट्रांसफर कर दिखाई ‘सूर्य रथ’ को हरी झंडी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर, 08 सितंबर 2025।
प्रदेश में सौर ऊर्जा के उपभोक्ता अब केवल ऊर्जा उत्पादक ही नहीं, बल्कि ऊर्जा दाता भी बन रहे हैं। राजधानी रायपुर में आयोजित सौर ऊर्जा जागरूकता और प्रोत्साहन अभियान को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है।

कार्यक्रम में सीएम ने 618 उपभोक्ताओं के खातों में 30-30 हजार रुपये की दर से कुल 1.85 करोड़ रुपये की सब्सिडी का ऑनलाइन अंतरण किया और सौर ऊर्जा जागरूकता के लिए ‘सूर्य रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट वेंडरों को भी सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि—

  • पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना और कुसुम योजना के जरिए उपभोक्ता सौर ऊर्जा का उत्पादन कर अतिरिक्त बिजली बेच रहे हैं

  • आने वाले समय में लोगों को पूर्ण रूप से मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा।

  • प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता 2000 में 1400 मेगावाट से बढ़कर आज 30,000 मेगावाट तक पहुँच गई है।

सीएम ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे स्वच्छ ऊर्जा अपनाकर प्रदेश को ऊर्जा समृद्ध और हरित राज्य बनाने में योगदान दें।

कार्यक्रम में कई विधायक, अधिकारी, ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञ और बड़ी संख्या में उपभोक्ता शामिल हुए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment