रायपुर: राजधानी रायपुर में आज से शुरू हो रही डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस को लेकर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रही है और यह राज्य की नक्सलवाद विरोधी दिशा को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह लगातार छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता दे रहे हैं।
मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ अब छोटे राज्यों में नहीं रहा, बल्कि एक विकसित राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री और सुरक्षा बलों की नक्सलवाद पर सक्रिय कार्रवाई के कारण कई क्षेत्रों को नक्सल मुक्त किया गया है। इससे जवानों का हौसला भी बढ़ा है और वे उन क्षेत्रों में कार्रवाई कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट द्वारा प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने पर केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और पार्टी में गुटबाजी चरम पर है। उन्होंने कर्नाटक के राजनीतिक हालात का उदाहरण देते हुए कांग्रेस के आंतरिक विवादों की ओर भी इशारा किया।
Author: Deepak Mittal









