छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में धर्मांतरण पर नियंत्रण के लिए नया कानून लाने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह जानकारी रायपुर स्थित शदाणी दरबार में आयोजित हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन में दी।
उन्होंने बताया कि धर्मांतरण विरोधी कानून का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है, जिसे विधानसभा के आगामी सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री साय ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि राज्य की सड़कों पर कोई भी गाय या मवेशी नजर नहीं आना चाहिए।
इसके लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में करीब 125 पंजीकृत गौशालाएं हैं, जिन्हें मिलने वाली वित्तीय सहायता राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है।
साथ ही, नगरीय क्षेत्रों में भी गौशालाओं की स्थापना की गई है और संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक सड़कों पर मवेशी दिखाई न दें।
