निर्मल अग्रवाल
ब्यूरो प्रमुख, मुंगेली
8959931111
पथरिया/सरगांव। देहरादून में आयोजित 21वीं अखिल भारतीय रेनबुकान कराटे डो चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 पदक जीतकर देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि से प्रदेश का मान बढ़ा है और खिलाड़ियों ने अनुशासन, आत्मबल और तकनीकी कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन के बैनर तले प्रदेश की टीम ने भाग लिया। मुख्य प्रशिक्षक सेन्सेई रमाकांत एस. मिश्र ने बताया कि टीम ने काता और कुमीते दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों की झड़ी लगा दी।
टीम में शामिल खिलाड़ियों में नेमस साहू, दिनेश वर्मा, पीयूष साहू, देवराज साहू, पूनम साहू, अंजली साहू, अभिषेक पाटले, समर शास्त्री, दामिनी साहू, खुशबू साहू, कुंती पाल और चंद्रदेव सिंह प्रमुख रहे। सभी खिलाड़ियों ने अपने वर्ग में दमदार उपस्थिति दर्ज कराई।
टीम को मुंगेली जिले से प्रशिक्षक बहोरन वर्मा और रायपुर जिले से प्रशिक्षक नेमस साहू का कुशल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। दोनों प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को तकनीकी, मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार किया, जिसका नतीजा पूरे देश के सामने आया।
छत्तीसगढ़ की इस जीत ने प्रदेश को गौरवान्वित किया है और युवाओं में कराटे जैसे खेलों के प्रति नया उत्साह भर दिया है।
