रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 में बड़े पैमाने पर वोटों की हेराफेरी की आशंका जताई है। इस मुद्दे को लेकर पार्टी ने प्रदेशभर में व्यापक अभियान शुरू किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ने सभी जिला, शहर, नगर और मंडल इकाइयों को पत्र जारी कर मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर मतदाता सूचियों की जांच कर गड़बड़ियों की पहचान की जाए और विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए।
पीसीसी ने स्पष्ट किया है कि सभी जिलों से रिपोर्ट आने के बाद पार्टी सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी।


Author: Deepak Mittal
