छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन की सेवा 3 माह के लिए बढ़ी, केंद्र से अंतिम समय में मिली मंजूरी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन की सेवा अवधि को राज्य सरकार ने तीन माह का विस्तार दिया है। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब उनकी रिटायरमेंट की समयसीमा बेहद निकट थी। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

इससे पहले आज, केंद्र सरकार ने अंतिम समय में सेवा विस्तार को मंजूरी प्रदान की। केंद्र की स्वीकृति AIS (DCRB) Rules, 1958 के नियम 16(1) के अंतर्गत दी गई है, जिसके आधार पर राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए अमिताभ जैन की सेवा अवधि को 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक के लिए विस्तारित कर दिया है।

अमिताभ जैन 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और राज्य प्रशासन में एक अनुभवी एवं वरिष्ठ अफसर के तौर पर पहचान रखते हैं। उनके कार्यकाल के विस्तार को प्रशासनिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण फैसला माना जा रहा है, खासतौर पर तब, जब राज्य में कई बड़ी योजनाएं और नीतिगत निर्णयों की निगरानी आवश्यक है।

 क्यों अहम है यह निर्णय?

  • अमिताभ जैन राज्य की प्रशासनिक निरंतरता के लिए बेहद जरूरी माने जा रहे थे।

  • सेवा विस्तार से विकास कार्यों और नीति-निर्माण में स्थिरता बनी रहेगी।

  • राज्य सरकार और केंद्र के बीच तालमेल का उदाहरण भी यह निर्णय है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment