छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भारत बंद का समर्थन न करने का लिया फैसला..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में देश भर के विभिन्न संगठनों द्वारा 21 अगस्त को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया गया है। इस बंद का समर्थन छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने नहीं किया है।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इस बंद को लेकर छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ और सर्व समाज के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। यह बैठक विशेष रूप से माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी आरक्षण वर्गीकरण के आदेश के विरोध में प्रस्तावित ‘भारत बंद’ के समर्थन पर चेम्बर के रुख को स्पष्ट करने के लिए बुलाई गई थी।

चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि इस विषय पर गहन चर्चा हुई, जिसमें चेम्बर से जुड़े राष्ट्रीय संगठनों ने इस बंद के समर्थन से इंकार किया। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों और अन्य कच्चे माल से जुड़े व्यापारिक संगठनों को बिना पूर्व सूचना के किसी भी बंद का समर्थन करना संभव नहीं है, क्योंकि इससे आर्थिक नुकसान हो सकता है।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने भी बताया कि उनका एसोसिएशन बंद का समर्थन नहीं करेगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि एसटी/एससी वर्ग के प्रभाव वाले क्षेत्रों में स्कूल बंद रखे जाएंगे, जबकि शहरी क्षेत्रों में स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे।

इस प्रकार, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि वे इस भारत बंद में भाग नहीं लेंगे, जिससे छोटे व्यापारियों और छात्रों पर इसका असर न हो।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment