छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज के पुरोधा  गोवर्धन यादव का निधन,क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

सरगांव-छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज के पुरोधा नगर पंचायत सरगांव निवासी श्री गोवर्धन यादव (पूर्व ईकाई अध्यक्ष सरगांव) का 18 सितंबर 2025 गुरुवार को सांय 4 बजे आकस्मिक निधन हो गया है वे काफी लम्बे समय से अस्वस्थय चल रहे थे भगवान श्री कृष्ण उन्हें अपने श्री चरणो मे स्थान दे एवं दुख की इस घड़ी मे उनके परिजनो को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे।

उनका अंतिम संस्कार 19 सितम्बर को सुबह 9 बजे स्थानीय मुक्तिधाम सरगांव मे सम्पन्न होगा।वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।उनके निधन से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है उनका सामाजिक, राजनीतिक योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

उनके पुत्रों संतोष यादव(जिलाध्यक्ष शिवसेना मुंगेली),मनोज यादव(पार्षद नगर पंचायत सरगांव),सालिक यादव, प्रमोद यादव ने समाज मे जिस किसी सज्जन एवं रिश्तेदारो को अन्तिम यात्रा की सूचना न मिली हो वे इस माध्यम को स्वीकार कर मृत आत्मा के शांति हेतु अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने सादर सूचना प्रेषित किया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment