नई दिल्ली। आने वाले कुछ ही दिनों में छठ पूजा हैं। जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। वहीं बीतें दिनों दीपावली पर सरकार ने यात्रियों की ट्रैन सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में कंफर्म बर्थ की सुविधा शुरू कर दी थी। वहीं अब इस सुविधा में सरकार ने कुछ अहम् बदलाव किया हैं।
बता दें कि, मायूस होकर वापस लौट रहे यात्रियों की इस समस्या तो देखते हुए रेलवे अलग-अलग रूट पर दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें प्रमुख रूप से बिलासपुर से हड़पसर (पुणे) स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन बिलासपुर-हडपसर- बिलासपुर त्योहार स्पेशल एक फेरे के लिए चलेगी। इससे करीब 4592 यात्रियों का कंफर्म सीट मिल सकेगी। बिलासपुर से हड़पसर के लिए 8 नवंबर और हड़पसर से बिलासपुर के लिए 9 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन बिलासपुर से 2 बजे रवाना होकर रायपुर 3.30 बजे, दुर्ग 4.25 बजे, गोंदिया 6.21 बजे, नागपुर 8.40 बजे, बडनेरा 11.35 बजे, अकोला 12.45 बजे, भुसावल 3 बजे, मनमाड 5.35 बजे, कोपरगांव 6.35 बजे, अहमदनगर 8.30 बजे, दौंड कार्ड केबिन 10.20 बजे होते हुए 9 नवंबर को हड़पसर 1 बजे पहुंचेंगी।
ठीक इसी तरह हड़पसर से बिलासपुर के लिए 9 नवंबर 3 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी दौंड कार्ड केबिन 3.50 बजे, अहमदनगर 5.30 बजे, कोपरगांव 7.12 बजे, मनमाड 8.30 बजे, भुसावल 12.05 बजे, अकोला 2.25 बजे, बडनेरा 4.55 बजे, नागपुर 8.20 बजे, गोंदिया 9.53 बजे, दुर्ग 12.30 बजे, रायपुर 1.45 बजे होते हुए नवंबर को 3.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी ।
जानिए दुर्ग अमृतसर कितने बजे होगी रवाना
दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के बीच दो फेरे के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चला रहा है। दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग, फेस्टिवल स्पेशल, दुर्ग से 7 और 10 नवंबर को से 9 और 12 नवंबर को दो फेरे के लिए चलेगी। यह गाड़ी रायपुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर एवं शहडोल स्टेशनों में रुकेगी। दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से 11.10 बजे रवाना होगी तथा रायपुर 11.45 बजे, उस्लापुर 2.05 बजे, पेंड्रारोड 3.42 बजे, अनूपपुर 4.25 बजे, शहडोल 5.12 बजे, कटनी मुड़वारा 9.5 बजे, दमोह 10.45 बजे, सागर 11.45 बजे, दूसरे दिन बीना मालखेड़ी 1.08 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई 05.05 बजे, ग्वालियर 7.28 बजे, आगरा केंट 9.38 बजे, दिल्ली सफदरगंज 2.25 बजे, अंबाला कैंट 6.5 बजे, ढंडारी कला 7.42 बजे, जालंधर 10 बजे होते हुए 12.5 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी। अमृतसर-दुर्गं फेस्टिवल स्पेशल अमृतसर से 1.50 बजे रवाना होगी तथा जालंधर 2.55 बजे, ढंडारी कला 4.15 बजे, अंबाला केंट 5.55 बजे, दिल्ली सफदरगंज 10.18 बजे, आगरा केंट होते हुए
जानिए कैसे मिलेगा यात्रियों को फायदा
रेलवे के अफसरों के मुताबिक स्पेशल ट्रेन बिलासपुर और हड़पसर (पुणे) के बीच एक फेरे के लिए चल रही है। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 18 कोच हैं। वहीं दूसरी तरफ दुर्ग से अमृतसर के लिए दो फेरे लिए स्पेशल ट्रेन चल रही है। इसमें एसी कोच सहित कुल 14 कोच हैं। रेलवे ने ज्यादातर ट्रेनों को एलएचबी कोच से लैस कर दिया है। इसलिए वर्तमान में एक कोच में कुल 80 यात्री सफर करते हैं। बिलासपुर और हड़पसर एक फेरा जाना और आना है। इसलिए इसमें करीब 2880 यात्री और दुर्ग अमृतसर जाने वाली स्पेशल सिर्फ 14 कोच हैं। यह दुर्ग से अमृतसर से लिए दो फेरे जाएगी और अमृतसर से दो बार आएगी। इसलिए कुल 4592 यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी। यानी दोनों ट्रेन मिलाकर कुल 7 हजार 742 यात्रियों की यात्रा आरामदायक होगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127521
Total views : 8132299