छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है।
लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 2 अप्रैल से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में नई समय सारणी लागू होगी।
अब एक पाली वाले स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगे, जबकि दो पाली वाले स्कूलों में दूसरी पारी 11 बजे से 3 बजे तक चलेगी।

फिलहाल, मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में यह बदलाव बच्चों के लिए राहत भरा साबित हो सकता है।
