रायगढ़ (छत्तीसगढ़)।
छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजधानी रायगढ़ एक बार फिर से संगीत, नृत्य और कविता के रंग में रंगने जा रही है। 40वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ आज, 27 अगस्त को शाम 7 बजे रामलीला मैदान में होगा।
इस प्रतिष्ठित आयोजन का उद्घाटन राज्यपाल श्री रमेन डेका करेंगे। वहीं पहले दिन का मुख्य आकर्षण रहेंगे देश के लोकप्रिय कवि डॉ. कुमार विश्वास, जो अपनी ओजस्वी और भावनात्मक कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देंगे।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि चक्रधर समारोह 2025 की सभी तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं।
-
समारोह का आयोजन 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक प्रतिदिन शाम 7 बजे होगा।
-
स्थानीय लोक कलाकार शाम 5 से 6:30 बजे तक अपनी प्रस्तुति देंगे।
-
5,000 से अधिक क्षमता वाली दर्शकदीर्घा तैयार की गई है।
-
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी चैनलों पर भी किया जाएगा।
समारोह की पहली संध्या:
-
शुभारंभ गणेश वंदना से होगा, जिसे स्व. वेदमणि सिंह ठाकुर के शिष्यों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
-
फिर दिल्ली के पं. राजेन्द्र गंगानी कथक नृत्य से मंच को जीवंत करेंगे।
-
डॉ. कुमार विश्वास की कविताओं से समारोह भावनाओं के चरम पर पहुंचेगा।
संस्कृति मंत्रालय के इंपैनल्ड लोक कलाकारों के साथ-साथ दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केंद्र के कलाकारों की प्रस्तुतियाँ भी पहली बार इस मंच की शोभा बढ़ाएंगी।
जनसाधारण से अपील:
कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर रायगढ़ की इस सांस्कृतिक पहचान को गौरव प्रदान करें।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146822
Total views : 8162031