चैतन्य बघेल को ईडी का समन, आज होंगे पेश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को समन जारी किया है।

चैतन्य बघेल आज ईडी के दफ्तर में पेश होंगे। सूत्रों के अनुसार, वे सोमवार को हुई छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों और सबूतों के संबंध में जानकारी देंगे।

बता दें कि बीते दिनों ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित निवास सहित राज्य भर में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी।

यह कार्रवाई कथित 2,161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की गई। छापेमारी के दौरान ईडी ने करीब 30 लाख रुपये नकद, कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment