CG: नशे के कारोबार पर ‘ऑपरेशन प्रहार’, चार तस्कर गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

CG: नशे के कारोबार पर ‘ऑपरेशन प्रहार’, चार तस्कर गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — शराब और नशीली कैप्सूल समेत लाखों का माल जब्त

बिलासपुर। जिले में नशे और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की मुहिम “ऑपरेशन प्रहार” के तहत रविवार और सोमवार को पचपेड़ी और कोनी थाना क्षेत्रों में दो बड़ी कार्रवाइयां की गईं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में चल रहे इस अभियान में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पचपेड़ी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो युवकों — विनोद पाटले (25) और चंद्र प्रकाश रात्रे (27) को 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

वहीं कोनी थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरिफ़ मोहम्मद (24), निवासी महामाया पारा घुटकू, और दवाई दुकान संचालक निशांत गोस्वामी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 698 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल, एक स्विफ्ट कार, मोबाइल फोन और ₹300 नकद बरामद किए। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब ₹3.15 लाख बताई जा रही है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि जिले में नशे और अवैध शराब के खिलाफ सख़्त निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस या डायल 112 पर दें। पुलिस की लगातार कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है और यह स्पष्ट संदेश गया है कि बिलासपुर पुलिस नशे के कारोबार पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment