रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए भरे गए नामांकन समीक्षा चल रही है। इस बिच छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आकश शर्मा की उम्मीदवारी खतरें में पड़ती नजर आ रही है। दरअसल बीजेपी ने जिला निवार्चन अधिकारी और राज्य की मुख्य निवार्चन अधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए आकाश शर्मा का नामांकन रद्द करने की मांग की है।
नामांकन रद्द करने की मांग बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ की तरफ से की गई है। बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के बृजेश पांडे ने लिखित शिकायत की है। इमसें बताया है कि आकाश शर्मा दो- दो विधानसभा के वोटर हैं। आकाश शर्मा का नाम रायपुर दक्षिण सीट के वोटर लिस्ट के साथ ही बालोद के भी वोटर लिस्ट में उनका नाम है। पांडे के अनुसार रायपुर दक्षिण के साथ ही आकाश शर्मा अर्जुंदा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 के भी वोटर हैं। इसी आधार पर नामांकन रद्द करने की मांग की गई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120571
Total views : 8120977