गरियाबंद/नुआपड़ा: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से लापता एक युवक की अधजली लाश ओडिशा के नुआपड़ा जिले के घने जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान लगनिया सोनवानी (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से देवभोग ब्लॉक के उरमाल गांव का रहने वाला था और वर्तमान में अपने ससुराल ग्राम मूंगिया में रह रहा था।
शव सीनापाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरला जंगल में मिला है, जहां युवक की बाइक भी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। शव का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से जला हुआ था, जिससे यह आशंका और गहरा गई है कि युवक की हत्या कर उसे और उसकी बाइक को जलाकर जंगल में फेंका गया।
7 दिनों से था लापता
परिजनों के मुताबिक, लगनिया 7 दिन पहले बिना किसी को कुछ बताए घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे और अंततः 16 मई को देवभोग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस
गोरला जंगल में जब ग्रामीणों को अधजला शव और जली हुई बाइक दिखाई दी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच के बिंदु:
-
क्या यह पूर्व नियोजित हत्या है?
-
मृतक के किसी से विवाद या रंजिश की आशंका?
-
सीसीटीवी, कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की मदद से जांच की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस का बयान:
फिलहाल पुलिस मामले को हत्या मानकर चल रही है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। साथ ही, शव की पहचान के बाद ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस मिलकर जांच को आगे बढ़ा रही हैं।
