भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आत्महत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां 60 वर्षीय हरपाल सिंह धुन्ने ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरपाल सिंह धुन्ने गुरुद्वारा के सामने निवास करता था। रविवार सुबह करीब 4 बजे वह घर से निकला और मुख्य मार्ग पर स्थित एक दुकान के शेड में फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह सैर पर निकले स्थानीय लोगों ने जब शव को लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के पीछे की वजह जानने के लिए पुलिस मृतक के परिजनों और जानने वालों से पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक व्यवहार में शांत और मिलनसार था, जिससे यह कदम उठाने का कारण फिलहाल रहस्य बना हुआ है।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल है।
