रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में जादू टोने का दंश एक बार फिर सामने आया है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई है। हत्यारों ने जादू-टोने के शक में इस घटना को अंजाम दिया है। मृतकों में दो पुरुष और दो महिला शामिल है। कसडोल पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना इलाके के छरछेद गांव में एक केवट परिवार के चार सदस्यों की निर्ममहत्या कर दी गई है। हत्यारे ने घटना को किन वजहों से अंजाम दिया है। इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों की माने तो यह जगन ने हत्याकांड जादू टोने की शक में हुआ है। बताया जा रहा है कि जादू, टोना के शक में आए दिन विवाद होता था इस वजह से आरोपियों ने वारदात को अंजाम को अंजाम दिया है।

मृतकों में 2 महिला यशोदा बाई, जमुना बाई,एक पुरुष चेतराम केंवट और एक मासूम बच्ची जमुना शामिल बताए जा रहे है। इस जगह ने हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
इधर मामले की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस ने संदेह के आधार पर हत्याकांड से जुड़े तीन आरोपी, रामनाथ पाटले, दीपक पाटले और दिल कुमार पाटले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पाटले परिवार की एक बच्ची हमेशा बीमार रहती थी। जिस कारण इन लोगों का शक केवट परिवार पर था कि वह जादू टोना करते हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8128831
Total views : 8134221