CG MEDICAL MIRACLE: पेट में था “साइलेंट बम”! डॉक्टरों ने 65 साल की महिला के शरीर से निकाला 10 किलो से ज्यादा का ट्यूमर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ के चिकित्सा जगत में एक चौंकाने वाली और साहसिक सफलता दर्ज की गई है। कबीरधाम निवासी 65 वर्षीय लक्ष्मी चौहान के पेट से 10 किलो 660 ग्राम का विशाल ट्यूमर सर्जरी कर निकाला गया। सिम्स अस्पताल की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की टीम ने इस जोखिम भरी सर्जरी को अंजाम दिया, जिससे मरीज को एक नई जिंदगी मिली है।

महिला बीते दो वर्षों से पेट में सूजन, उल्टियां और मल-मूत्र त्याग में कठिनाई जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रही थीं। बीते 10 दिनों में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि परिजनों ने उन्हें सिम्स में भर्ती कराया।
डॉ. नेहा सिंह की जांच के बाद जब सोनोग्राफी हुई, तब सामने आया कि महिला के पेट में एक विशाल ट्यूमर पनप रहा है।

मामला गंभीर था, इसलिए डॉ. संगीता रमन जोगी ने मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और अधिष्ठाता से अनुमति लेकर इमरजेंसी लाइफ-सेविंग ऑपरेशन की योजना बनाई। विशेषज्ञ डॉक्टरों और एनेस्थेसिया टीम की मदद से की गई इस जटिल सर्जरी में 10 किलो से भी ज्यादा वजनी ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया।

सर्जरी टीम में शामिल रहे –

  • डॉ. संगीता रमन जोगी

  • डॉ. दीपिका सिंह

  • डॉ. रचना जैन

  • डॉ. अंजू गढ़वाल

  • डॉ. मधुमिता मूर्ति (निश्चेतना विभाग)

  • डॉ. श्वेता, डॉ. प्राची, डॉ. आकांक्षा

  • ब्रदर अश्विनी एवं नर्सिंग स्टाफ

सर्जरी पूरी तरह सफल रही और अब मरीज की हालत स्थिर और बेहतर है। सिम्स प्रबंधन ने डॉक्टरों की टीम की तत्परता, टीमवर्क और समर्पण को सराहते हुए उन्हें बधाई दी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *