“CG BREAKING: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राहुल धुरी गिरफ्तार, पुलिस ने तखतपुर में जुलूस निकालकर दिखाया दम”

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

तखतपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और ‘तेवर ग्रुप’ के सरगना राहुल धुरी उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे नगर में जुलूस के रूप में घुमाया, ताकि आम लोगों में यह संदेश जाए कि अब गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

6 संगीन मामलों में आरोपी, लंबे समय से फरार

21 वर्षीय राहुल धुरी, निवासी धुरी पारा, देवांगन मोहल्ला तखतपुर, के खिलाफ छेड़छाड़, चाकूबाजी, बलवा, धमकी और मारपीट जैसे 6 गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा। राहुल “तेवर ग्रुप” नाम से एक गैंग चला रहा था, जिसके जरिए वह वसूली, दहशत और मारपीट जैसे अपराधों में लिप्त था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राहुल और उसका गिरोह स्थानीय निवासियों को आतंकित कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी से इलाके में राहत और विश्वास का माहौल बना है।

बाइक हादसे में लगी चोट ने खोली गिरफ्तारी की राह

कुछ दिन पहले राहुल बिलासपुर में बाइक से गिर गया था, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई। वह इलाज के लिए अपने मामा के घर अमोराकापा (जिला मुंगेली) में रुका था। गुप्त सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने टीम रवाना कर घेराबंदी की और राहुल को दबोच लिया।

यह गिरफ्तारी एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” का हिस्सा है, जिसके तहत जिले के सभी फरार और गंभीर अपराधियों को पकड़ने का अभियान चल रहा है।

पुलिस ने निकाला जुलूस, दी सख्त चेतावनी

गिरफ्तारी के बाद तखतपुर पुलिस ने पूरे नगर में जुलूस निकाला, जिसमें आरोपी को हथकड़ी में घुमाया गया। थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने कहा,
“अब तखतपुर में गुंडागर्दी नहीं चलेगी। जो भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया, उसे जेल भेजा जाएगा।”

पुलिस की सजगता की सराहना

इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और इसे शांति और कानून व्यवस्था की बहाली की दिशा में बड़ा कदम बताया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment