दुर्ग।
दुर्ग-भिलाई में हुक्का बार की आड़ में चल रहे नशे के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 8 जुलाई को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की और करीब 7 लाख रुपये मूल्य की अवैध तंबाकू सामग्री जब्त की। कार्रवाई COTPA एक्ट की धारा 4(क), 21(क) और धारा 94 BNSS के तहत की गई।
कार्रवाई की कमान – SSP विजय अग्रवाल
थाना सुपेला, भिलाई नगर, मोहन नगर और स्मृतिनगर चौकी की संयुक्त टीम ने ACCU के सहयोग से यह विशेष अभियान चलाया।
कहां-कहां हुई छापेमारी और क्या मिला?
-
SSD डेली नीड्स, मोहन नगर
आरोपी: रोहित जसवानी (34)
बरामद: ₹3.52 लाख की हुक्का सामग्री, ई-सिगरेट, तंबाकू उत्पाद -
गुलेरी पान दुकान, सिविक सेंटर
आरोपी: अंकित उपाध्याय
खुलासा: चोरी-छिपे ग्राहकों को पिलाया जाता था हुक्का -
नेहरू नगर – प्यूमेल डेली नीड्स
आरोपी: हरिश तलरेजा -
स्मृतिनगर – वंश पान पैलेस
आरोपी: कैलाश धनकुटे -
कैलाश डेली नीड्स, कोहका
आरोपी: कैलाश बिसाई -
कादम्बरी नगर
आरोपी: लक्की चंदानी -
जुनवानी
आरोपी: लक्ष्मीकांत दुबे
इन सभी दुकानों में बिना वैध लाइसेंस के नशे के उत्पाद बेचे जा रहे थे और ग्राहकों को चोरी-छिपे सेवन की सुविधा दी जा रही थी।
पुलिस का सख्त संदेश:
“दुर्ग जिले में नशे के अवैध कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अवैध अड्डों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।”
