जशपुर। छत्तीसगढ़ में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन ‘आघात’ लगातार असर दिखा रहा है। इसी कड़ी में थाना लोदाम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम साईं टांगर टोली निवासी मोहम्मद तकीम खान (28 वर्ष) को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 19 पुड़ियों में कुल 1 ग्राम 95 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद की, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹30,000 बताई जा रही है।
मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस दबिश में पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(a) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
हाईटेक नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी शशि मोहन सिंह (IPS) ने बताया कि मोहम्मद तकीम खान संभवतः नशे की सप्लाई चेन के एक सक्रिय सदस्य के रूप में काम करता था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस अब इस हाईटेक नेटवर्क के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
“यह कार्रवाई केवल शुरुआत है — अब हम उस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करेंगे जो युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेल रहा है।”
— शशि मोहन सिंह, एसपी जशपुर
ऑपरेशन ‘आघात’ से नशे के सौदागरों में खलबली
जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘आघात’ के तहत अब तक कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस अभियान का लक्ष्य न केवल सप्लायरों को पकड़ना है, बल्कि उनके पीछे काम कर रहे पूरे गिरोह की जड़ें काटना है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे, उप निरीक्षक सुनील सिंह, एएसआई सहबीर भगत और पुलिस टीम के अन्य जवानों ने मिलकर पूर्ण सतर्कता के साथ दबिश दी और आरोपी को पकड़ा।
पुलिस की चेतावनी और जनता से अपील
एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि —
“जशपुर में नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति इसमें शामिल होगा, उसे सख्त सजा मिलेगी।”
उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि किसी को नशे के अवैध कारोबार की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
स्थानीय लोगों में पुलिस की सराहना
जशपुर में इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की सख्ती की सराहना की है। क्षेत्र में अब सुरक्षा और विश्वास का माहौल बनने लगा है। पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ निगरानी और बढ़ा दी है, ताकि कोई भी व्यक्ति इस अवैध गतिविधि में शामिल न हो सके।

Author: Deepak Mittal
