बीजापुर। तेलंगाना के मुलुगु जिले में छत्तीसगढ़ के 7 माओवादी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें 4 महिला सदस्य भी शामिल हैं। ये सभी नक्सली बीजापुर जिले से हैं और ‘लड़ाई से बेहतर है गांव, हमारे गांव वापस आ जाओ’ अभियान के तहत सरेंडर हुए हैं।
आत्मसमर्पण करने वालों में थाती उंगी (35), कोडमे सुक्कू (35), सोड़ी भीमे (20), कुंजम वरालक्ष्मी (18), पद्दम जोगा (55), कोरसा पयिकी (34) और सोड़ी आदमा (40) शामिल हैं। हर एक को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। इसके अतिरिक्त, उनके पदानुसार 7 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी।
जनवरी 2025 से अब तक मुलुगु जिले में 80 माओवादी सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है। माओवादी संगठन की स्थिति लगातार कमजोर हो रही है, क्योंकि निचले स्तर के कैडर नेतृत्व का विरोध कर रहे हैं और आदिवासी ग्रामीणों का सहयोग भी कम हो रहा है। करीब 90% कैडर गरीब आदिवासी हैं, जो अब विकास की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं।

Author: Deepak Mittal
