3 से 5 साल तक की पाबंदी, इंक्रीमेंट भी रोका जाएगा
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजी बोर्ड) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में अनियमितता करने वाले 66 शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की है। मंडल ने इन शिक्षकों पर 3 से 5 साल तक मूल्यांकन कार्य से प्रतिबंध और एक वार्षिक वेतनवृद्धि (इंक्रीमेंट) रोकने की अनुशंसा की है।
तीन श्रेणियों में बांटी गई गड़बड़ियां
मंडल ने अंकों की अनुचित वृद्धि के मामलों को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया है—
1. पहली श्रेणी: 20 से 40 अंकों तक की अनुचित वृद्धि।
2. दूसरी श्रेणी: 41 से 49 अंकों तक की अनुचित वृद्धि।
3. तीसरी श्रेणी: 50 या उससे अधिक अंकों की अनुचित वृद्धि।
कार्रवाई का ब्योरा
59 शिक्षक: 3 साल तक मूल्यांकन कार्य से प्रतिबंधित, एक इंक्रीमेंट रोका जाएगा।
7 शिक्षक: 5 साल तक मूल्यांकन कार्य से प्रतिबंधित, एक इंक्रीमेंट रोका जाएगा।








Author: Deepak Mittal
