कोरबा। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अंबिकापुर-बिलासपुर NH 130 में कटघोरा मार्ग सुतर्रा रापाखरा पुल के पास भीषण सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी। डायल 112 मौके पर पहुंचकर दोनों मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास व सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश कर रही। बताया जा रहा कि दोनों मृतक ग्राम छिदपुर के रहने वाले हैं। 
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146374
Total views : 8161309