केंद्र सरकार ने दिवाली गिफ्ट पर लगाया बैन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने सभी मंत्रालयों और विभागों में दिवाली सहित अन्य त्योहारों पर गिफ्ट देने की परंपरा पर रोक लगा दी है। मंत्रालय ने इसे गैर-जरूरी खर्च बताते हुए कहा है कि त्योहारों पर गिफ्ट देने की प्रथा को हतोत्साहित किया जाए।

यह आदेश व्यय विभाग के सचिव की सहमति से जारी किया गया है। इससे पहले भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार डॉ. सुमंत्र पाल ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसयू) को भी इसी तरह का निर्देश जारी किया था। 17 सितंबर को लोक उद्यम विभाग (डीपीई) को भेजे गए परामर्श में कहा गया था कि गिफ्ट देने की प्रथा से सरकारी खर्च बढ़ता है।

आर्थिक सलाहकार ने स्पष्ट किया कि देश की अर्थव्यवस्था में जनता के संसाधनों का न्यायपूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने के लिए यह कदम आवश्यक है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment