रायपुर: रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज, नवा रायपुर को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) की मान्यता दिलाने के एवज में रिश्वतखोरी और साजिश के मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर से 3 डॉक्टर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी को CBI की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से इन्हें रिमांड पर दिल्ली ले जाने की अनुमति मिल गई।
छत्तीसगढ़ सहित 6 राज्यों में CBI की बड़ी छापेमारी
CBI ने सोमवार को छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से अधिक ठिकानों पर एक साथ दबिश दी थी। इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए।
CBI की जांच में सामने आया है कि:
-
आरोपी निरीक्षण प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए रणनीतिक रूप से काम कर रहे थे
-
कॉलेजों को मान्यता दिलाने के लिए भ्रष्टाचार और फर्जी रिपोर्टिंग का सहारा लिया जा रहा था
किन पर हुई कार्रवाई?
CBI ने रावतपुरा मेडिकल कॉलेज, रायपुर के पदाधिकारियों के साथ-साथ मेडिकल काउंसिल से जुड़े डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में शामिल हैं:
-
डॉ. अशोक डी. शेल्के
-
डॉ. मंजप्पा
-
चित्रा मदनहल्ली
-
और तीन अन्य बिचौलिए व पदाधिकारी
CBI ले जाएगी दिल्ली
CBI ने अदालत से सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर दिल्ली ले जाने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। अब इन सभी से CBI दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ करेगी, ताकि पूरे नेटवर्क और लेन-देन की परतें खोली जा सकें।
क्यों है मामला अहम?
CBI की यह कार्रवाई देशभर के मेडिकल कॉलेजों में भ्रष्टाचार को लेकर शुरू हुई जांच का अहम हिस्सा है।
रावतपुरा कॉलेज को MCI की मान्यता दिलाने के नाम पर करोड़ों की वसूली की जा रही थी।
महत्वपूर्ण बिंदु संक्षेप में:
-
6 आरोपी गिरफ्तार, रायपुर से 3 डॉक्टर
-
सभी को CBI कोर्ट में पेश कर लिया गया रिमांड
-
6 राज्यों में 40 से अधिक ठिकानों पर एकसाथ दबिश
-
मान्यता दिलाने के नाम पर रिश्वत, फर्जी दस्तावेज
-
CBI की कार्रवाई अब और तेज होने के संकेत
