स्कूली छात्र-छात्राओं के शिविर में बनाये गये जाति निवास एवं आय प्रमाण पत्र..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

विनय सिंह नवभारत टाइम्स 24x7in बेमेतरा

बेमेतरा मारो जिले के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाने हेतु संकुलवार जोन स्तरीय शिविर का आयोजन सभी 15 जोन स्तरीय शालाओं में दिनांक 16 एवं 17 अक्टूबर 2024 को किया गया।

शिविर में जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज के साथ पालकों की उपस्थिति हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया गया ताकि अधिक से अधिक छात्रों का फॉर्म शिविर स्थल में ही ऑनलाइन सबमिट हो सके। ज़िले के सभी ब्लॉक के छात्रों के निवास प्रमाण पत्र लक्ष्य 38619 निर्धारित है। ज़िला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि  लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा ।


संबंधित जोन क्षेत्र के राजस्व अधिकारी, कर्मचारी व पटवारी की उपस्थिति हेतु कलेक्टर रणबीर शर्मा ने  स्पष्ट आदेश जारी कर निर्देशित किया गया था ताकि किसी प्रकार की जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर समस्या का त्वरित निराकरण शिविर स्थल पर ही हो सके।

शिविर का आयोजन बेरला स्थित देवरबीजा, भिभौरी, बेमेतरा में बालसमुन्द, खंडसरा, दाढ़ी, बाबामोहतरा, नवागढ़ में झाल, संबलपुर, मारो, नांदघाट, वि.ख.साजा में साजा, परपोडी, देवकर व थानखम्हरिया में किया गया।


  शिविर के अंतिम दिवस जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा  कमल कपूर बंजारे द्वारा नवागढ़ विकासखंड के जोन स्तरीय उच्चतर माध्यमिक शाला मारो एवं उच्चतर माध्यमिक शाला नांदघाट का निरीक्षण कर शिविर स्थल का जायजा लिया गया। आवश्यक दिशा निर्देश और शिविर के सुचारू संचालन जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हेतु विशेष जोर दिया गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment