(जे के मिश्र ) बिलासपुर – चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम चिचिरदा में रहने वाले एक किसान के घर से लाखों रुपये की नकदी चोरी हो गई है। मामले की रिपोर्ट चकरभाठा थाने में दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार, तेरस सूर्यवंशी, जो पेशे से किसान हैं, ने अपनी कृषि भूमि को तीन वर्ष पूर्व 16 लाख रुपये में बेचा था।
उन्होंने बताया कि भूमि की बिक्री के बाद 6 लाख रुपये अपनी बहनों को दिए और बाकी 10 लाख रुपये अपने घर में रखे संदूक में सुरक्षित रख दिए थे। इन पैसों में से अपने छोटे बेटे की शादी और परिवार के अन्य इलाज़ पर करीब साढ़े पांच लाख रुपये खर्च कर दिए। बाकी बचे साढ़े चार लाख रुपये उसी संदूक में रखे हुए थे।
पीड़ित किसान ने कहा कि उन्होंने तीज पर्व के समय आखिरी बार पैसे निकाले थे और तब तक वे सुरक्षित थे। लेकिन रविवार को जब उन्होंने फिर से पैसे देखना चाहा, तो पूरे साढ़े चार लाख रुपये गायब मिले। उन्होंने घर के सभी सदस्यों से इस बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी चोरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
इसके बाद किसान तेरस सूर्यवंशी ने चकरभाठा थाने में नकदी चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस हर संभावित पहलू पर जांच कर रही है ताकि चोरों का जल्द पता लगाया जा सके।
