लुधियाना: जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान पायल चक्रवर्ती (24) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि पायल की शादी वर्ष 2022 में छोटन कुंभकार से हुई थी, जो इंडियन आर्मी में ऑफिसर है और वर्तमान में ढोलेवाल स्थित आर्मी कैंप में तैनात है। शादी के बाद से ही आरोपी पति द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पायल को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।
परिजनों का आरोप है कि 18 जनवरी को पायल की अजीब परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका कहना है कि दहेज की मांग को लेकर पति द्वारा की गई मारपीट और प्रताड़ना के कारण ही पायल की जान गई है।
पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले की गहन जांच जारी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146315
Total views : 8161226