रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का मामला: डिप्टी रेंजर और वन पाल निलंबित, तत्कालीन रेंजर को नोटिस

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सूरजपुर: कुमली वाटरफॉल स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस और शराब पार्टी से जुड़े मामले में वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद डिप्टी रेंजर रविशंकर तिवारी और वन पाल शैलेश टीना लकड़ा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं रामानुजनगर के तत्कालीन रेंजर आर.सी. प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वन मंडल अधिकारी (DFO) ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर वीडियो में नजर आ रहे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि रेस्ट हाउस के भीतर बार बालाओं द्वारा अश्लील डांस और शराब पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

दरअसल, गरियाबंद जिले के बाद सूरजपुर से सामने आए इस वीडियो ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। हालांकि विभागीय सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियो वर्तमान का नहीं, बल्कि पुराना बताया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद विभाग ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की है।

वन विभाग की इस कार्रवाई को विभाग की छवि सुधारने और अनुशासन कायम रखने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। अब पुलिस जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि वीडियो में शामिल अन्य लोगों की भूमिका क्या रही और आगे और किन पर कार्रवाई होती है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment